बंद करे

आम सूचना – श्याम घुनघुटटा से पानी छोड़ने की सूचना विषयक |

प्रकाशित तिथि : 04/07/2025

आम सूचना

विषय :- श्याम घुनघुटटा से पानी छोड़ने की सूचना विषयक |

आम नागरिकों को सूचित किया जाता है कि श्याम घुनघुटटा जलाशय के जल ग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण जलाशय पूर्ण भराव की स्थिति में कभी भी आ सकता है। अभी की स्थिति में बांध का जल भराव 81 प्रतिशत है। लगातार भारी वर्षा के कारण जल भराव 90 प्रतिशत होने के उपरांत जलाशय के गेट को किसी भी समय खोले जा सकते है । तद्नुसार सूचित करते हुए आपसे निवेदन है कि बांध के निचले क्षेत्रों में नदी क्षेत्र में न जावे। बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदी के जल स्तर में तेजी से बढोत्तरी होगी। अतः बाढ़ की स्थिति में नदी से सुरक्षित दूरी बनाये रखे ।

dam