कैलाश गुफा
अम्बिकापुर नगर से पूर्व दिशा में 60 किमी. पर स्थित सामरबार नामक स्थान है, जहां पर प्राकृतिक वन सुषमा के बीच कैलाश गुफा स्थित है। इसे परम पूज्य संत रामेश्वर गहिरा गुरू जी नें पहाडी चटटानो को तराशंकर निर्मित करवाया है। महाशिवरात्रि पर विशाल मेंला लगता है। इसके दर्शनीय स्थल गुफा निर्मित शिव पार्वती मंदिर, बाघ माडा, बधद्र्त बीर, यज्ञ मंड्प, जल प्रपात, गुरूकुल संस्कृत विद्यालय, गहिरा गुरू आश्रम है।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
दरिमा हवाई अड्डा, अंबिकापुर |
ट्रेन द्वारा
अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से बस अड्डा और वहा से टैक्सी या दूसरी बस
सड़क के द्वारा
अंबिकापुर बस अड्डा और वहा से टैक्सी या दूसरी बस