बंद करे

महेश्पुर

महेश्पुर, उदयपुर से उत्तरी दिशा में 08 किमी. की दूरी पर स्थित है। उदयपुर से केदमा मार्ग पर जाना पड्ता है। इसके दर्शनीय स्थल प्राचीन शिव मंदिर (दसवीं शताब्दी), छेरिका देउर के विष्णु मंदिर (10वीं शताब्दी), तीर्थकर वृषभ नाथ प्रतीमा (8वीं शताब्दी), सिंहासन पर विराजमन तपस्वी, भगवान विष्णु-लक्ष्मी मूर्ति, नरसिंह अवतार, हिरण्यकश्यप को चीरना, मुंड टीला (प्रहलाद को गोद मे लिए), स्कंधमाता, गंगा-जमुना की मूर्तिया, दर्पण देखती नायिका और 18 वाक्यो का शिलालेख हैं।

फोटो गैलरी

  • महेशपुर में शिव मंदिर
    शिव मंदिर
  • महेशपुर में प्राचीन वास्तुकला और सीढ़ियां
    प्राचीन वास्तुकला
  • महेशपुर में प्राचीन मंदिर वास्तुकला
    प्राचीन मंदिर के सामने का दृश्य

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

दरिमा हवाई अड्डा, अंबिकापुर |

ट्रेन द्वारा

अंबिकापुर रेलवे स्टेशन और वहा से टैक्सी

सड़क के द्वारा

अंबिकापुर बस अड्डा और वहा से टैक्सी